बिलासपुर. सावन माह के बीते रविवार को कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज की महिला विंग ने इमलीपारा स्थित भवन में गाते झूमते एक अलग अंदाज में सावन महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शैलेश रितु पाण्डेय, श्रीमती मंजू मिश्रा श्रीमती नीरजा द्विवेदी और स्वर्णा शुक्ला थी।
अतिथियों का स्वागत पौधा गिफ्ट कर.
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती शैलेश रितु पाण्डेय का स्वागत समाज की.
अध्यक्ष श्रीमती आरती पाण्डेय ने पौधा गिफ्ट देकर किया गया वही श्रीमती मंजू मिश्रा का स्वागत सचिव श्रीमती किरण बाजपेई ने किया जिसके बाद नीरजा द्विवेदी का स्वागत मीरा मिश्रा ने पौधा भेंट कर किया।
राधे मिश्रा को सावन सुंदरी का ताज.
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने गीत और नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसके बाद सावन सुंदरी का सलेक्शन कर श्रीमती राधे मिश्रा को सावन सुंदरी का ताज पहनाया गया।
इन्होंने ने निभाई अपनी महती भूमिका.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की अध्यक्षा श्रीमती आरती पाण्डेय, सचिव श्रीमती किरण बाजपेई कोषाध्यक्ष नम्रता शुक्ला, निधि अवस्थी, सुमन अवस्थी, मधु अवस्थी, रिद्धि बाजपेई, रिचा तिवारी वंदना शुक्ला, मृदुला अवस्थी, किरण शुक्ला,वर्षा अवस्थी, बीनू तिवारी.
नमिता बाजपेई, नंदिता बाजपेई, अंजू शुक्ला, ज्योत्सना मिश्रा, ममता दुबे भावना पांडे,रिचा तिवारी, वंदना मिश्रा, मोना तिवारी सुरेखा दीक्षित, मीरा मिश्रा, रमन पांडे, रेणुका शुक्ला एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शेफाली मिश्रा ने किया।