एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर सामने

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर भी सामने आ गई है. सामने आए फोटो में हमलावर को सीसीटीवी में सीढ़ियों से भागते हुए साफ देखा जा सकता है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीढ़ियों से भागता दिखा आरोपी

सामने आए इस वीडियो में आरोपी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे भागता दिखाई दे रहा है. हमलावर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से अंजान था और उसकी तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 16 जनवरी की रात को 2:30 बजे सीढ़ियों से भागता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बुधवार की देर रात 2 से 3 बजे के बीच उनके बांद्रा वाले घर में एक शख्स ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में हुई सर्जरी के बाद अब उनकी हालत स्थिर है.

You May Also Like

error: Content is protected !!