बिलासपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस माह के अंत में संभावित जिले में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयरियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में शुक्रवार की सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में बैठक बुलाई है। जिसमें सभी विभागीय प्रमुख बैठक में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें विभागवार जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
समाचार
*प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां*
*7 मार्च को कलेक्टर ने बुलाई बैठक*
बिलासपुर,6 मार्च/ प्रधानमंत्री जी के इस माह के अंत में संभावित बिलासपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयरियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में कल 7 मार्च को सवेरे 11 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में बैठक आहूत किए हैं। सभी विभागीय प्रमुख बैठक में शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें विभागवार जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

