मोबाइल टावर से सामान चोरी कर बोलेरो में बेचने निकले दो आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार.

बिलासपुर. सरकण्डा पुलिस की टीम ने एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर के अलग-अलग सामान को चार पहिया वाहन में डंप कर बेचने की फिराक में घूमते मूलतः यूपी और कोरिया जिले के दो आरोपियों को 650000 के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार टीआई सरकण्डा उत्तम साहू ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की
बोलेरो कमांक सीजी 16 सीएल 6718 में दो व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में क्षेत्र में देखे गए हैं। जिसके बाद थाना स्टाफ की एक टीम बनाकर उक्त बोलेरो वाहन की तलाश शुरू की गई। बसंत विहार कॉलोनी के पास बोलेरे खड़ी दिखी जिसमे दो युवक बैठे हुए थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम ने पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि बुधवार की रात ग्राम पथरिया और रतनपुर के आसपास लगे मोबाइल टावरो से ईडीआरयू 08 नग तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर तथा सारा माल बोलेरो मे छिपाकर रख दिए थे। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में शहर में घूम रहे थे।

पकड़े गए आरोपी.

दीपू कुशवाहा पिता रामप्रवेश कुशवाहा, उम्र 21 वर्ष साकिन जी० एस० कॉलेज के सामने
बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग.

सर्वेश यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष साकिन सुरपुर नवीन बांगर मूसानगर कानपुर उत्तर प्रदेश
हाल मुकाम बसंती विहार कालोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

You May Also Like

error: Content is protected !!