प्रदर्शन कर रही महिला ने मंत्री बंगले के सामने फिनाइल पिया, हालत नाजुक

रायपुर. राजधानी रायपुर में मंत्री बंगले के सामने प्रदर्शन कर रही दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ की अध्यक्ष ने फिनाइल पी लिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. महिला को आनन-फानन में मेकाहारा अस्पताल भेजा गया. यह पूरा घटनाक्रम दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के प्रदर्शन के दौरान हुआ दरअसल, 10 सालों से अनुकंपा की मांग करती आ रही महिलाओं ने दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के बैनर तले आज प्रदर्शन किया. प्रदेशभर की लगभग बड़ी संख्या में महिलाएं आज गृहमंत्री विजय शर्मा के सरकारी बंगले के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहीं थी. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदड़ते हुए बस में भरना शुरू किया


प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. इसी दौरान दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के अध्यक्ष ने फिनाइल पी लिया, जिससे मौके पर उनकी तबियत बिगड़नी शुरू हो गई. स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं अन्य प्रदर्शनकारी महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तूता धरना स्थल भेज दिया.










You May Also Like

error: Content is protected !!