ऑपरेशन तलाश: एक माह के भीतर गुम लोगों की खोजने सरगुजा रेंज आईजी झा की पुलिसिंग ने 500 का आंकड़ा पार किया.

• अपनो को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी खुशी.


अंबिकापुर. रेंज आईजी दीपक कुमार झा की देखरेख में में जारी ऑपरेशन तलाश को एक माह के भीतर अच्छी सफलता मिली है जिसमें 508 लोगों को ढूंढ कर कर पुलिस ने परिवार तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया है।


सरगुजा रेंज आईजी झा के दिशा निर्देश पर

1 से 30 जून तक राज्य के सभी जिलों में पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन तलाश के जरिए रेंज में कुल 508 लोगों को ढूंढ कर उनके परिवार तक पहुंचाने में पुलिस सफल रही।


इन राज्यों से गुम इंसानों की तलाश.


दीगर राज्यों तमिलनाडू,दिल्ली, बिहार ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित अन्य कई प्रदेशों से गुम इंसानो की सूचना मिलने पर खोए हुए लोगों को खोज निकाला गया।


खोए हुए लोग अपनों को पाकर परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद.


राज्य में गुम इंसानों को ढूंढने के लिए एक विशेष अभियान ऑपरेशन तलाश के तहत जून महीने के भीतर रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि गुमशुदा महिला, पुरुष, बच्चों की खोजबीन किया जाए।


केस नंबर 1. जिला कोरिया बैकुठपुर के एक महिला विगत 3 महीनों से लापता हो गई थी। जिसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को बताया तब पुलिस ने अपने तकनीकी के आधार पर खोज बिन शुरू किया। पुलिस को कुछ तकनीकी जानकारी में उसका तमिलनाडु राज्य में होने की जानकारी मिली तभी वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस ने तमिलनाडु राज्य के श्रीपुर से खोज कर उनके परिवार तक मिलाने में अहम रोल निभाया।


केस नंबर 2. सूरजपुर पुलिस ने दिल्ली से गुम इंसान महिला को ढूंढ निकाला.


ग्राम रामनगर थाना थाना विश्रामपुर में सूचना दिया कि इसकी भाभी 42 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गई जिसकी काफी खोजबीन किया पर वह नहीं मिली। मामले को संज्ञान में लेकर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए दस्तयाब करने के निर्देश दिए। गुम इंसान की जांच के दौरान नई तकनीक की मदद ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि गुम इंसान मोबाईल रखी है और गोण्डा चौक, थाना जाफराबाद दिल्ली में होने की खबर मिली।

दिगर राज्य दिल्ली जाने की अनुमति प्राप्त कर गठित टीम दिल्ली रवाना हुई जहां काफी पतासाजी व खोजबीन और सूझबूझ का इस्तेमाल कर गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर वापस लाए। गुमशुदा के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक गुमशुदा की खोजबीन कर वापस लाने पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। गुम इंसान के 2 छोटे बच्चे है जिन्होंने अपनी मॉ का वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे।


केस नंबर 3.

जिला बलरामपुर के थाना राजपुर में पहाड़ी कोरवा महिला उम्र 60 वर्ष जो वाराणसी उत्तर प्रदेश होना पता चलने पर बलरामपुर पुलिस ने दस दिनों तक खोज बिन करते हुए लेबर / मजदूरों के समूह से खोज कर लाया व उनके परिजनों को सुपुर्द किया। इसी प्रकार बलरामपुर -रामानुजगंज के पुलिस द्वारा 1 महिला सहित 2 बच्चो को बरामद किया गया को दस्तयाब कर परिवार तक पहुंचाने में कामयाब रहे।


कुल मामले.


रेंज के जिला सरगुजा 129 सुरजपुर 115 बलरामपुर 51 जशपुर 110 कोरिया 47 मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 56 कुल 508 गुम हुए महिला, पुरुष और बच्चों को दस्तयाब करने में करने में सफलता हासिल हुई।





You May Also Like

error: Content is protected !!