बिलासपुर. शुक्रवार को पुलिस ग्राउंड में आयोजित 79वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी व उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जिले के पुलिस विभाग मे सीएसपी रैंक से लेकर टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
आज पुलिस ग्राउंड मे आजादी के पर्व समारोह के बीच जिला पुलिस के उन अफसर और कर्मचारियों का मान बढ़ाया गया। जिन्होंने अपने कुशल कार्य से प्रहार पुलिसिंग का सीना चौड़ा किया है। जिले के प्रभारी व उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह, निरीक्षक (अ) बृज बिहारी साहू, निरीक्षक अजहर उद्दीन, देवेश राठौर, निलेश पाण्डेय, श्वेता मिश्रा गौरहा, एसआई हेमंत आदित्य, विष्णु यादव, राज सिंह, उप निरीक्षक (अ) नरेंद्र सिंह समेत पांच एएसआई, तीन प्रधान आरक्षक और और एक आरक्षक के हाथों सम्मानित किया गया।
सम्मान के हकदार पुलिस अफसर और कर्मचारियों ने अपनी कुशल दक्षता का परिचय दिया और पुलिसिंग के क्षेत्र में अलग-अलग कार्य कर जिला पुलिस के नाम बेहतर रिजल्ट दिया है।
इन कार्यों के लिए मिला सम्मान. देखिए पूरी लिस्ट.



