तत्परता: गंदी नियत के चलते मासूम की हत्या करने वाले नाबालिक को एसपी सिंह की प्रहार पुलिसिंग ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार.

बिलासपुर. मंगलवार की सुबह सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में पांच साल की बच्ची की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की घटना के बाद मची सनसनी के करीब तीन घंटे बाद सायबर सेल और सरकंडा पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल हरकत में आई प्रहार पुलिसिंग ने कड़ी दर कड़ी पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक कर एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आज जो घटना सामने आई वो उन माता पिता और परिजनों को भविष्य में सोचने पर मजबूर कर सकती है। जो अपने नाबालिक बच्चों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी इंटरेस्ट को अनदेखा कर रहे हैं। आरोपी भी नाबालिक है पहले उसने पांच साल की मासूम को बहलाया फिर अपने साथ निर्माणाधीन सुनसान मकान में लेकर गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा, मासूम बच्ची ने इसका विरोध किया तो पोर्न वीडियो देख हवस का परवान चढ़े नाबालिक आरोपी सिर पर लकड़ी के बत्ते से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद सकते में आई पुलिस ने हालांकि चंद ही घंटों में मामले को सुलझा लिया और अब नाबालिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

पिता के पीछे आई मासूम.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह मासूम मृतिका के पिता जो पेशे से कॉलोनी मजदूरी का काम करते हैं। कुछ सामान लेने के लिए किराना दुकान निकले थे। उन्हें नहीं मालूम था कि पीछे-पीछे मासूम बिटिया भी चली आ रही है। इसी बीच रास्ते में मृतिका पर 14 वर्षीय उसके पड़ोसी नाबालिक की नजर पड़ी और उसने चुपके से उसे पिता की नजरों से बचा बहला फुसला कर निर्माणाधीन एक सुनसान मकान में ले गया और गंदी नियत से मासूम के साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की जब वह अपने मन सुबह में कामयाब नहीं हो सका तो उसने मासूम बच्ची की हत्या कर दी।

पुलिस की तन्मयता, आरोपी के शरीर पर खून के निशान और एसपी रजनेश सिंह की परिजनों से अपील.सुनिए.

You May Also Like

error: Content is protected !!