दिल्ली-एनसीआर में न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न ठिकानों और सहयोगी पत्रकारों पर रेड डाली गई है। स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमें रेड करने पहुंची

Delhi Police NewsClick Journalists Raid: NewsClick के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न ठिकानों और सहयोगी पत्रकारों पर रेड डाली गई है। स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमें रेड करने पहुंची हैं। रेड के दौरान जरूरी दस्तावेज़ और मोबाइल-लैपटॉप जब्त किए जा रहे हैं। पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची है और मेरा मोबाइल-लैपटॉप छीन लिया है। बताया जा रहा है कि, अभिसार शर्मा समेत जिन पत्रकारों पर रेड की गई है। उनमें संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी जैसे इत्यादि नाम शामिल हैं। रेड को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा कि न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर की गई कई छापेमारी से हम बेहद चिंतित है। हम घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और एक विस्तृत बयान जारी करेंगे।

NewsClick और पत्रकारों पर क्यों हो रही रेड?

बताया जाता है कि, NewsClick और उसके सहयोगी पत्रकारों पर चीन से हुई अवैध फ़ंडिंग को लेकर रेड की गई है। कहा जा रहा है कि, ये फ़ंडिंग चीनी कंपनियों की तरफ से NewsClick को की जा रही थी। पिछले दिनों इस चीनी फंडिंग को लेकर खुलास होने पर काफी हो-हल्ला कटा था। यह माना गया है कि, ये देश की संप्रभुता का मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। बताया जाता है कि, दिल्ली पुलिस ने अगस्त महीने में न्यूज़क्लिक के खिलाफ UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला

NewsClick और पत्रकारों पर रेड होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि, PM मोदी डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं। खासतौर से उन लोगों से जो उनकी विफलताओं पर, उनकी नाकामियों पर उनसे सवाल पूछते हैं। वो विपक्ष के नेता हों या फिर पत्रकार, सच बोलने वालों को प्रताड़ित किया जाएगा। आज फिर से पत्रकारों पर छापेमारी इसी बात का प्रमाण है। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लगता है कि तानाशाही आ चुकी है। मीडिया की अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक रूप से भी अंकुश लगाया जा रहा है… अगर (कोई पत्रकार) बाहर निकलकर स्वतंत्र रूप से बोलेगा तो उसे गिरफ्तार करेंगे और इस तरह करेंगे कि जल्दी जमानत भी नहीं मिलेगी। आने वाले चुनाव से पहले भाजपा सभी पत्रकारों को संदेश दे रही है। हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और लड़ते रहेंगे लेकिन उसकी आड़ में अगर पत्रकारों को झूठा फंसाया जाएगा तो हम उनके साथ खड़े हैं।इसके अलावा राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती… जो लोग आप से सवाल पूछें, आपकी भजन मंडली में शामिल न हो उनके साथ यह मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है… आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी…

अनुराग ठाकुर ने कहा- गलत होने पर ही कार्रवाई हो रही

इधर NewsClick और पत्रकारों पर रेड होने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तीजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी कार्य नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!