रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर झारखंड के देवघर पहुंचेंगे. जहां वे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करेंगे. इसके बाद वे एक्सक्लूसिव गार्डन देवघर में बैठक में शामिल होंगे. फिर झारखंड के ही दुमका में बूथ लेवल कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5.40 बजे वापस रायपुर लौट आयेंगे.
बिलासपुर जिले के दौरे पर डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11.30 बजे बिलासपुर में आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद बिलासपुर में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों की दोपहर 12.25 बैठक लेंगे. शाम 4.20 को महिला हॉकी प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. रघुराज सिंह स्टेडियम, बिलासपुर के अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
रायपुर एमआईसी की बैठक
आज शाम 4 बजे रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक होनी है. महापौर एजाज ढेबर समेत सभी एमआईसी सदस्य के साथ इस बैठक में सभी जोन के कमिश्नर और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में निर्माण कार्य, पेंशन प्रकरण, जल समस्या समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
‘रोजगार दो न्याय दो’
युवा कांग्रेस आज रोजगार को लेकर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करेगी. इसके लिए कांग्रेस ने नारा दिया है “रोजगार दो न्याय दो”. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. 5 हजार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होंगे. “रोजगार दो न्याय दो” अभियान की शुरुआत जनवरी में हुई थी. कार्यकर्ता आज बूढ़ा तालाब धरना स्थल से घेराव प्रारंभ करेंगे. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बीवी भी इस दौरान मौजूद होंगे.
छत्तीसगढ़ आएंगे एमपी के सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 मार्च को रायपुर आएंगे. इस दौरान वे बीजेपी के लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक उपरांत सदस्यों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बनाने के बाद वे पहली बार छतीसगढ़ आएंगे.