रायपुर: रेंज साइबर टीम ने म्यूल बैंक खाता संचालक 3 आरोपियों को धरा.

  • ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी. • म्यूल बैंक खाता के संचालक 3 आरोपी गिरफ्तार.   रायपुर.  रेंज आईजी अमरेश मिश्रा निर्देश पर साइबर अपराध अनुसंधान एवं म्यूल बैंक खाता की जांच कर फ्राड में शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर टीम ने कार्रवाई की है। एक नजर मामले पर. थाना सिविल लाइन में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट के विरुद्ध 36 लाख रुपए की साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज होने से अपराध क्रमांक 44/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस पंजीबद्ध कर रेंज साइबर थाना रायपुर में विवेचना किया जा रहा है। प्रकरण में म्यूल बैंक खाता से संबंधित खाता धारक, संवर्धक, संचालक, सिम विक्रय केंद्र के प्रतिनिधि और बैंक अधिकारी कुल 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से म्यूल बैंक खाता को किराया में लेकर साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था। आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।   गिरफ्तार आरोपी. 1 विनोद भमबानी पिता स्वर्गीय राजकुमार भमबानी उम्र 35 वर्ष पता मकान नंबर 01, इंद्रप्रस्थ कालोनी, रायपुरा 2 अरविंद गुप्ता पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद गुप्ता उम्र 56 वर्ष पता सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा रायपुर 3 विनय साधवानी पिता श्याम साधवानी उम्र 30 वर्ष पता एमआईजी 426 दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर





You May Also Like

error: Content is protected !!