रायपुर. राज्य मे नई पोस्टिंग की राह ताक रहे 46 उप पुलिस अधीक्षको को साय सरकार के गृह विभाग राजधानी के नेता जी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी बुलाया है। 18 अगस्त से शुरू इंडक्शन कोर्स में हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी प्रमोट हुए पुलिस अफसर इनमें शामिल होंगे।
डीजीपी अरुण देव के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी 46 डीएसपी को उक्त तारीख को नेता जी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी मे उपस्थित होना है।
देखिए आदेश.



