रक्षाबंधन स्पेशल: भाई बहन के प्यार में लाए मिठास इस बार 'बंधु कन्फेक्शनरी' में कुछ गिफ्ट है खास.

•इस रक्षाबंधन में गिफ्ट की झड़ी ले कर आ रहा है ' बंधु कन्फेक्शनरी. बिलासपुर. इस बार शहर वासियों की राखी को और भी खास बनाने बंधु कंफेक्शनरी के संचालक विनोद और रवि नेभवानी हल्दीराम गिफ्ट पैक, रसगुल्ला , सोनपापड़ी और तरह तरह के नमकीन, चॉकलेट खास कर कैडबरी सेलिब्रेशन (कुछ मीठा हो जाए) जैसे पचासों आइटमो के साथ भरी छूट के साथ लुट लो ऑफर से अपनी दुकान को दुल्हन की तरह सजाया है। https://youtu.be/QHrHD5w73J8?si=47Iv5oFcqch_tQON इस बार के रक्षाबंधन को खास बनाने बंधु कंफेक्शनरी एंड एग सेंटर शनिचरी बाजार के संचालक ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खान पान से संबंधित सभी प्रकार के गिफ्ट आइटम जैसे हल्दीराम के सभी गिफ्ट, कैडबरी सेलिब्रेशन सभी ब्रांडेड नमकीन जैसे पचास से अधिक प्रकार के गिफ्ट आइटम प्रतिष्ठान में स्टॉक किया है। रवि ने हमारे माध्यम से सभी ग्राहकों से अपील करते हुए कहा है कि स्टॉक खत्म होने से पहले जल्द से जल्द किफायती दर में सभी वस्तुओं का लुफ्त उठाए.





You May Also Like

error: Content is protected !!