बिलासपुर. बीते सोमवार को रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी सीपत का कार्यभार परियोजना प्रमुख के रूप में संभाला। सीपत स्टेशन का कार्यभार लेने से पहले वे एनटीपीसी सीपत में ही मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) के रूप में कार्यरत थे|
श्री पुजारी का परिचय.
रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक ने 1989 में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1989 में एनटीपीसी के साथ कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और एनटीपीसी के साथ उनका 34 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने विंधायाचल , तालचेर कनिहा, झज्जर तथा सी सी – ईओसी में अपनी सेवाएँ दी हैं|
उनके पास यांत्रिकी अनुरक्षण ,सुरक्षा, अनुरक्षण तथा प्रचालन व अनुरक्षण आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है।
श्री पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक का व्यक्तित्व बहुत ही सरल व सहज है तथा इनके मार्गदर्शन में एनटीपीसी ने कई उपलब्धियाँ हासिल की है| इनके अनुभव व मार्गदर्शन में एनटीपीसी सीपत तथा परियोजना प्रभावित गांवों के लोग लाभान्वित होंगे|