जगदलपुर. बस्तर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शासकीय शराब दुकानों से कोचियों को दिनदहाड़े भारी मात्रा में शराब सप्लाई की जा रही है। media की टीम ने चांदनी चौक शराब दुकान पर एक ऐसे ही कोचिए को रंगेहाथों पकड़ा, जो बैग में भरकर शराब ले जा रहा था। अब सवाल उठ रहे कि जब सरकार कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा करती है तो ये धंधा आखिर क्यों फल-फूल रहा है। जगदलपुर के चांदनी चौक की तस्वीरें सरकारी दावों की पोल खोल रही है, जहां शराब दुकान में एक युवक बैग थमाता है और कुछ ही देर में वही बैग शराब की बोतलों से भरकर उसे सौंप दिया जाता है। शराब की वैध सीमा 6 लीटर है, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई है, जिसमें दिख रहा कि 9 बियर और 10 क्वार्टर यानी कुल 8 लीटर से अधिक शराब एक ही युवक को दी जा रही है। अब सवाल ये है कि अगर दिन के उजाले में ये हाल है तो रात के अंधेरे में कितना खेल खेला जा रहा होगा।
रात में कोचियों का नेटवर्क एक्टिव, गली-गली में बिकती है शराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में रात होते ही कोचियों का नेटवर्क एक्टिव हो जाता है और गली-गली में शराब खुलेआम बेची जाती है। इस खुलासे के बाद जब लल्लूराम डॉट कॉम ने आबकारी विभाग से जवाब मांगा तो जिम्मेदार अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। आबकारी अधिकारी ने बाइट देने से मना करते हुए कहा कि वे अधिकृत नहीं हैं, यानी या तो सिस्टम जानबूझकर आंखें मूंदे हुए हैं या फिर ये सीधे-सीधे मिलीभगत का मामला है।
सरकार एक ओर कहती है कि अवैध शराब बिक्री पर सख्ती हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी दुकानों से ही ये धंधा चलाया जा रहा है। अब सवाल ये है कि क्या आबकारी विभाग और शासन इस खुलासे के बाद कार्रवाई करेगा? या फिर चुप्पी और साठगांठ के साए में कोचियों का ये कारोबार यूं ही चलता रहेगा।



