उज्ज्वला योजना के नाम पर CISF के रिटायर्ड कमांडेंट से साढ़े 7 लाख से ज्यादा की ठगी

दुर्ग। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं अब आम हो गई है. हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है. आम जनता ही नहीं डॉक्टर, अधिकारी समेत कई पढ़े-लिखे लोग भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां एक सीआईएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट ठगी का शिकार हो गए हैं. 

बताया जा रहा है कि, रिटायर्ड कमांडेंट निर्मल कुमार टोप्पो ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस एजेंसी शुरू करने ऑनलाइन अप्लाई किया था. इसके बाद एक अनजान व्यक्ति अभिनब ने भारत पेट्रोलियम गैस का अधिकारी बनकर फोन किया. एक अन्य व्यक्ति सुशांत कुमार पाढ़ी नोडल ऑफिसर बनकर बातचीत की.इसके बाद रिटायर्ड कमांडेंट से 7 लाख 54 हजार रुपये चार किस्तों में कोटक महिंद्रा बैंक में जमा कराए, लेकिन निर्मल कुमार टोप्पो को अब तक कोई गैस एजेंसी नहीं मिला है. अब रिटायर्ड कमांडेंट ने नेवई थाना में इसकी शिकायत की है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!