जनता को ही गरिया बैठे रोहित साहू, कहा – हेकड़ी निकाल दूंगा…

गरियाबंद. चुनाव के पहले जो नेता हाथ जोड़कर जनता के दरवाजे पर मत्था टेकते हैं, वही जीतने के बाद अब जनता से हेकड़ी निकालने की बात कह रहे. यह मामला गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा का है. क्षेत्र के भाजपा विधायक रोहित साहू का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी शख्स को धमकाते दिख रहे. यरल वीडियो में विधायक रोहित साहू किसी शख्स को कह रहे कि “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा. रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है. तुम रोहित साहू को नहीं जानते.” वहीं अब जनता कह रही है कि साहब, वोट देने से पहले नहीं जानते थे, गलती हो गई… लेकिन अब तो पहचान गए. दरअसल विधायक साहू पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रचार में निकले थे, इस दौरान वे जनता को ही गरिया बैठे.

‘तलवा चाटने वाले’ बयान से भड़की भीड़

बोरसी में एक सभा के दौरान विधायक साहू ने मंच से गांव के लोगों को कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का “तलवा चाटने वाला” कह दिया. समर्थकों की मानें तो ये सुनते ही भीड़ भड़क गई. वायरल वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं कि “रोहित साहू ल सीधा झन समझ. तोर अमितेष शुक्ला ल पानी पिया दे हंव मय ह, चमचईगिरी झन कर इहां. तय दारू पीके मोर सामने बात मत कर समझ गेस, अभी अंदर करवाहूं.

अरंड में बोले – वोट नहीं दिया तो सुविधा भी मत मांगो

अरंड गांव में जब ग्रामीणों ने विधायक से सड़क, पानी और बिजली की मांग रखी तो नेताजी का जवाब सुनकर लोग दंग रह गए. उन्होंने साफ कह दिया कि विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं मिला तो यहां सुविधाएं भी नहीं दी जाएगी. अब गांव वाले कह रहे हैं कि “साहब, जब वोट मांगने आएंगे, तब हिसाब बराबर करेंगे. वहीं जो लोग विधायक साहू के संघर्ष के दिनों से साथ थे, वे भी अब उनके तेवर देखकर हैरान हैं. 

You May Also Like

error: Content is protected !!