बिलासपुर..मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने चलती ट्रेन से पार कर दिया घटना के आरपीएफ टीआई और उनकी टीम की सक्रियता से यात्री का मोबाइल मिल गया और आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ट्रेन नम्बर 02259 के यात्री मजहरी सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह निवासी वसुधारा बनकटी सालबोन पश्चिमी मिदनापुर जो मुंबई से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहा था। लगभग रात्रि 1:00 बजे गाड़ी के बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचने से पूर्व अपने दोनों मोबाइल जो आईटेल तथा लावा कंपनी को देखा तो नहीं मिला। अगल बगल खोजबीन किया इस दौरान गाड़ी बिलासपुर स्टेशन आकर खड़ी हुई इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट में यात्री सामानों की चोरी धरपकड़ में निरीक्षक भास्कर सोनी के निर्देशन में कार्यरत उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला कांस्टेबल बैजनाथ तथा कांस्टेबल अजय कुमार यादव की नजर उस परेशान यात्री पर पड़ी पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में अवगत कराया गया तो खोजबीन और पूछताछ के दौरान उसी कंपार्टमेंट में दुर्ग से नकली यात्री बन कर यात्रा कर रहा शाहरुख पिता रईस अहमद वार्ड नंबर 7 लुचकीपारा, मोहन नगर, दुर्ग के पास से उपरोक्त दोनों मोबाइल बरामद हुआ जिसके बाद आरपीएफ चेकिंग स्टाफ अग्रिम कर कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस को सौप दिया है।