साय ने नवा रायपुर स्थित नए निवास से शुरू किया कामकाज, कहा- यह प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास, जनहित के लिए सदैव खुले हैं दरवाजे

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास से गुरुवार को अपने काम-काज की शुरुआत की. इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के औपचारिक तौर पर नए निवास से कामकाज शुरू करने से पहले इसके पहले मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों सचिव दयानंद, राहुल भगत, बसव राजू, ओएसडी उमेश अग्रवाल ने उनका स्वागत किया.

आज नया रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में विधिवत रूप से काम-काज की शुरुआत की।

यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं। pic.twitter.com/2V0wwPWenD

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2024

बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर नवा रायपुर में नवनिर्मित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया था. मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की. इसके साथ उन्होंने अपनी माता जसमनी देवी से आशीर्वाद ग्रहण कर गृह प्रवेश किया.

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका उनकी धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. 

You May Also Like

error: Content is protected !!