रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे नवागढ़ के हाईस्कूल मैदान में आयोजित गुरु घासी दास जयंती समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद वे रायपुर के कांगेर वैली एकेडमी में आयोजित CONFETTI कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सीएम साय शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक लेंगे. यहां से सीएम साय शाम सात बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति विश्वविद्यालय में आयजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह “कायाकल्प” में शिरकत करेंगे.
मंत्री लखन लाल देवांगन आज कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर के प्री पेड बूथ का करेंगे शुभारंभ
वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर के प्रीपेड बूथ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही वे आज दोपहर 7 वार्डों में 1.42 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद साढ़े तीन बजे आंबेडकर चौक अयोध्यापुरी में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साढ़े 4 बजे रेलवे स्टेशन कोरबा में प्री पेड बूथ का शुभारंभ करने जाएंगे. वहीं वैशाली नगर के कुसमुंडा में सोहित राम यादव परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात करेंगे.
किसान सम्मेलन एवं कृषि संगोष्ठी का आयोजन आज
छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत साय सरकार के किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. प्रदेश भर के सैकड़ो किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं कृषि उन्नत योजना के लाभार्थी व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा.
राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन
राजधानी रायपुर में आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन. कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के अंतर्गत पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पुरस्कारों का वितरण करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए कड़ाके की ठण्डी से राहत रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं आसमान में बादल छाए रहने और एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया है. बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम भाग में दबाव का क्षेत्र का बना हुआ है.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
राजधानी में शनिवार को विभिन्न तरह के आयोजन होंगे :-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टिकरापारा के आरडीए कॉलोनी के नूतन स्कूल में राष्ट्रीय दिशा मंच द्वारा दोपहर 1 बजे से ध्यान- योगाभ्यास कराया जाएगा. वहीं 500 स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जाएगा. श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा गर्ल्स कॉलेज साल में दोपहर 1 बजे से का वार्षिकोत्सव शुरू होगा. रामनगर-कोटा मार्ग स्थित दिशा स्कूल में शाम 5 बजे से वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा.
वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आज स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह ‘कायाकल्प’ का आयोजन कर रहा है. पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके अलावा महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में दोपहर 1.30 बजे से प्राचीन छत्तीसगढ़ में कला और वास्तुकला विषय पर संगोष्ठी का शुभारंभ होगा.