साय लेंगे महत्वपूर्ण बैठक, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भरेंगे नामांकन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू….

रायपुर. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां होने वाली हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव आज स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए सीएम हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद, वह सत्य साईं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस बीच, कांग्रेस पार्टी आज दक्षिण उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन दाखिल करने हेतु एक विशाल रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. चुनावी गतिविधियों के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन भी किया जा रहा है. जानिए आज प्रदेश में क्या खास होने वाला है…

सीएम साय लेंगे महत्वपूर्ण बैठक 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव आज विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुबह 11:30 बजे सीएम हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होगा, जिसमें कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री सत्य साईं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री 3:20 बजे अपने निवास लौटेंगे.

कांग्रेस की नामांकन रैली

कांग्रेस पार्टी आज रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन दाखिल करने हेतु रैली निकालेगी. यह रैली सुबह 11 बजे गांधी मैदान से शुरू होगी और कलेक्टर ऑफिस तक जाएगी. रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

अब तक 16 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

रायपुर दक्षिण उप निर्वाचन-2024 के लिए अब तक 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है. आज बीजेपी से सुनील कुमार सोनी, कांग्रेस से आकाश शर्मा, शक्ति सेना से सविता बंजारे, और निर्दलीय शेख जैनब बेगम, हैदर भाटी, राधेश्वरी गायकवाड़ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं, और नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन आज किया जाएगा. नाम दर्ज कराने, संशोधन या विलोपन के लिए आवेदन 29 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे. सभी जिलों के कलेक्टरों को प्रारंभिक प्रकाशन का निर्देश जारी किया गया है.

चुनावी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 

आयकर विभाग ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002337010 जारी किया है. नवा रायपुर में उपचुनाव को लेकर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां अवैध धन और संपत्ति के आदान-प्रदान पर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन

छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन नवा रायपुर में आज से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें प्रत्येक राज्य से 6 सदस्यों की टीमें शामिल होंगी. चैंपियनशिप की शुरुआत कैडी टूर्नामेंट से होगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें विजेता को 10 लाख रुपये और रनरअप को 6 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. इस भव्य आयोजन के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय शामिल होंगे, जो आयोजन को और भी विशेष बनाएंगे. इस चैंपियनशिप के जरिए छत्तीसगढ़ में गोल्फ के प्रति उत्साह और प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाएगा.

शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा आज 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा. सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों में धरना देंगे. रायपुर जिले के शिक्षक ब्लॉक मुख्यालय में धरना देंगे, जिसमें वेतन विसंगति, लंबित महंगाई भत्ता, और एरियर्स जैसे मुद्दे शामिल हैं.

आज पुरखौती मुक्तांगन का बंद

पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय 24 और 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर बंद रहेगा. यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. संग्रहालय 26 अक्टूबर से फिर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा.

क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव

विद्या भारती मध्य क्षेत्र के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर कन्या/बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

प्रदेश स्तरीय बैठक

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आज होटल क्लार्क में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!