रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित समय के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री निवास में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. वे दोपहर 3 बजे गौरेला में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह में शामिल होंगे. शाम 7.30 बजे वे निरंजन धर्मशाला में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद रात 8.20 बजे मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम में आयोजित जोहार तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात सीएम साय रात 9.30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
जोहार तिरंगा कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होगा. इस अवसर पर देश के जाने माने गायक कैलाश खेर एवं साथियों द्वारा संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की आज दिल्ली में बैठक होगी. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी. राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रोडमैप बनाया जा सकता है.
रायपुर में होने वाले कार्यक्रम
तिरंगा अभियान
भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान जारी है. वहीं आज रायपुर उत्तर और दक्षिण से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ में 12 लाख से ज्यादा तिरंगे लहराए जाएंगे. भाजपा युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेगी.
राठौर जयंती समारोह
राठौर क्षत्रिय समाज रायपुर द्वारा राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर का 386वें जयंती समारोह पर राठौर क्षत्रिय समाज भवन राठौर चौक में सभा व माल्यार्पण प्रातः 9 बजे होगा . शाम 7 बजे राठौर चौक पर दीप प्रज्जवलन और प्रसाद वितरण होगा.
हवन और भंडारा
मां महामाया युवा समिति भनपुरी द्वारा कथावाचक पं. दिवाकर शास्त्री की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का समापन हवन के उपरांत विशाल भंडारा से, पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में सुबह 7 बजे से होगा.
भागवत कथा
भागवत कथा प्रचार समिति रायपुर एवं अग्रवाल सभा टाटीबंध मोहल्ला समिति के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा-वृंदावनवासी भागवताचार्य विष्णुप्रसाद दीक्षित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत श्रीकृष्ण बाल लीला, श्रीगिरिराज पूजन व छप्पन भोग के प्रसंग, अग्रसेन भवन टाटीबंध में अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक होगा.
कल आएंगे पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य
दक्षिण भारत के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज नाणीज धाम रत्नागिरी महाराष्ट्र से 14 अगस्त को राजधानी पहुंचेंगे. वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में प्रवचन, दर्शन और समस्याओं पर मागदर्शन देंगे. समस्या मार्गदर्शन के लिए सुबह सात से आठ बजे के मध्य 500 निःशुल्क पर्ची बांटी जाएगी. कार्यक्रम सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा. स्वामी नरेंद्राचार्य ने 1.68 लाख से अधिक परिवारों की घर वापसी कराई है. महाराष्ट्र में 53 एंबुलेंस निःशुल्क चल रही है. उनकी प्रेरणा से 55 भक्तों ने विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों में देहदान किया है. देहदान के लिए 52 हजार से अधिक शिष्यों पंजीयन कराया है. निर्धन बच्चों के लिए निश्शुल्क पाठशाला चल रही है.