साय करेंगे सरगुजा दौरा, अन्न कोष योजना का करेंगे शुभारंभ, आज से धान उठाव शुरू, प्रदेश में उत्तरी हवाएं ला रही ठंड…

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने सरगुजा संभाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अन्न कोष योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना है. योजना के तहत गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी सेहत में सुधार होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत सरगुजा जिले से करेंगे और इसे पूरे राज्य में फैलाने की योजना बनाई गई है.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम:

सीएम साय संभाग के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित 4 हजार से अधिक हितग्राहियों को राशि और सामग्री वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री साय इस दौरान संभाग स्तरीय सामाजिक सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

धान संग्रहण केंद्रों में आज से धान का उठाव शुरू

छत्तीसगढ़ में आज से धान के उठाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इससे किसानों को धान उठाव में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी. राइस मिलरों और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के तहत अब किसानों का धान आसानी से उठाया जाएगा, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने राइस मिलरों की मांगों को भी पूरा किया है, जिससे धान का उठाव सुचारू रूप से हो सकेगा.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बालोद दौरा, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बालोद जिले का दौरा करेंगे, जहां वे जिला भाजपा संगठन और जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान विजय शर्मा लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. यह दौरा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

हिमालय की तराई से आ रही ठंडी हवाएं, पारा गिरने की संभावना

राज्य में हिमालय की तराई से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट की संभावना है. राजधानी रायपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है और उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने लगा है. इससे रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में मौसम साफ होने की संभावना है और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा..

वहीं सूरजपुर में बारिश होने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान खरीदी केंद्रों में खुले में रखे गए धान को बारिश के कारण भीगने का डर सता रहा है, जिससे उसकी गुणवत्ता खराब होने का खतरा है। 

नगर में आज के आयोजन

  1. नृत्यांगना जयंती महोत्सव
    ब्रम्हपुरी पुरानी बस्ती स्थित श्रीदत्तात्रेय मंदिर में नौ दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरु चरित्र पाठ सुबह 7 बजे से होगा. इसके बाद, दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी.
  2. भागवत कथा
    कथावाचक गोपाल शरण देवाचार्य महाराज की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा खुड़मुड़ा मार्ग स्थित हरिओम निवास अमलेश्वर में दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी.
  3. श्रीराम कथा
    श्रीमहामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास पुरानी बस्ती में पं. शंभूशरण लाटा महाराज की वाणी से श्रीराम कथा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक होगा..

You May Also Like

error: Content is protected !!