संजू त्रिपाठी शूटआउट- SSP माथुर ने दो ASP, एसीसीयू इंचार्ज और आधा दर्जन थाना प्रभारी समेत टीम 22 में इनको किया शामिल.

बिलासपुर. बुधवार की दोपहर सकरी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाले संजू त्रिपाठी की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने डीआईजी – एसएसपी पारुल माथुर ने एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल की देखरेख में 22 मातहतों को इस मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया है। एसएसपी ने फरमान जारी कर आईजी ऑफिस में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक दीपमाला कश्यप के साथ सीएसपी सिविल लाइन,एसीसीयू इंचार्ज समेत 6 थानेदार और एसीसीयू से दो सब इंस्पेक्टर के अलावा एएसआई और प्रधान आरक्षक व आरक्षको मिलाकर 22 की टीम बनाई है।

कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी के शूट आउट की घटना के वाद थाना सकरी में अपराध क्रमांक 641 / 2022 धारा 302, 201
भादंवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है। इधर इस घटना के बाद प्रदेश भर की नजरों में चढ़ी जिले की पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी कुछ ही देर पहले एसएसपी माथुर ने एक फरमान जारी किया है। जिसमें आरोपियों की पतासाजी के लिए जिले के पुलिस अफसरों की टीम का गठन कर सारी ताकत झोंक दी गई है। एसएसपी के आदेश के अनुसार आरोपियों की पतासाजी- गिरफ्तारी
के लिए एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में श्रीमती दीपमाला कश्यप, सहायक पुलिस महानिरीक्षक,संदीप पटेल सीएसपी सिविल लाईन,टीआई हरविंदर सिंह प्रभारी एसीसीयू,परिवेश तिवारी सिविल लाईन,पौरूष पुर्रे थाना सिरगिट्टी और एसआई सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी
फैजुल होदा शाह थाना प्रभारी सरकण्डा,मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर,प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी रतनपुर एसआई यू. एन. शांत कुमार साहू एसीसीयू,अजय वारे एसीसीयू,प्रभाकर तिवारी सायबर सेल,
एएसआई जीवन साहू थाना सकरी,
प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह एसीसीयू,प्रधान आरक्षक देवमून पुहुप,आरक्षक निखिल जाधव,आरक्षक रामलाल सोनवानी,आरक्षक दीपक उपाध्याय,आरक्षक बोधूराम कुम्हार,आरक्षक प्रशांत सिंह
आरक्षक सत्या पाटले,आरक्षक हेमंत सिंह,जिविशा को शामिल किया है।

पुलिस को मिले कई सुराग.
संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच पुलिस को अहम सुराग मिले है जिसमे एक कार जब्त की गई है,पुलिस के हाथ एक ऑडियो भी लगा है।
कोटा रोड में मिली लावारिश कार,आंशका जताई जा रही है कि इसी कार का उपयोग हत्या के लिए किया गया होगा उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने उस स्थान का भी पता लगा लिया है जहां शूटर्स सप्ताह भर से रूके हुए थे। सूत्रों के अनुसार शूटर एक हफ्ते से शहर के सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी में एक खंडहर नूमा मकान में रुके हुए थे। यह खंडाहनुमा मकान कपिल त्रिपाठी के घर से लगा हुआ है। जिससे स्पष्ट हो रहा है की हत्यारे कपिल को उसके घर में ही मारने की तैयारी करके आए थे। जिस जगह पर संदेही ठहरे हुए थे वहां से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतले, डिस्पोजल, सिगरेट रैपर के साथ ही अन्य प्रांतों में नशे में उपयोग किये जाने वाले पदार्थ के अवशेष मिले है। संदिग्ध युवक रात को ठंड में अलाव जलाकर शराबखोरी किया करते थे। शराब खोरी के बाद डिस्पोजल और अन्य नशीली पदार्थों के रैपर को नष्ट करने की कोशिश भी की गई है। इसके अलावा सूत्रों की माने तो पुलिस को मोबाइल से एक ऑडियो मिला है जो दो लोगों के बीच बातचीत है। इसमें प्लान ए फेल होने पर प्लान बी पर काम करने की बात हो रही है।

अपडेट-एएसपी जायसवाल ने बताया कि.

इधर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने क्लियर किया कि हत्या के मामले में कई टीम बिलासपुर से अलग अलग जगहों के लिए रवाना हो चुकी है। संदेहियों से पूछताछ जारी है
घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और बलेनो वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मृतक का पीएम करा बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है वहीं मृतक त्रिपाठी के शरीर से को सौंपने की गई एवम 7.62 एमएम के राउंड गोली बरामद हुई है।

You May Also Like

error: Content is protected !!