• ब्लड डोनेशन कैम्प में कलेक्टर ने किया रक्तदान,महादान के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित.
बलौदाबाजार. राज्य के रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने ब्लड डोनेड आमजन को ब्लड डोनेड करने का मैसेज दिया। जिला अस्पताल में बिस्तर पर कलेक्टर को ब्लड डोनेड करते देख उनके मातहतो ने जमकर तारीफ की.
https://youtu.be/6uqzyFeNPU0?si=4HnAfQzIf3Txyp4-
सोमवार को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाख द्वारा जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। जिसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी ने कलेक्टर को प्रमाण पत्र दिया। कलेक्टर सोनी ने रक्तदान को महादान बातते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त दान से प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी, सिविल सर्जन डॉ अशोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।



