शेम शेम: स्कूल में स्टूडेंट से बेड टच का आरोपी टीचर मुंह छुपा कोर्ट जाते गिरफ्तार.

बिलासपुर. तखतपुर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मारपीट व बेड टच के मामले में पास्को एक्ट के फरार शिक्षक जमानत के लिए कोर्ट जा रहा था वही आरोपी शिक्षक को तखतपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को पकड़े जाने के बाद तखतपुर थाना लाया गया है। जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह में पदस्थ शिक्षक अशोक कुर्रे के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने मारपीट और गाली गलौज सहित बेड टच की शिकायत की थी। छात्राओं की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद हुए जांच में इन आरोपों की पुष्टि भी हो गई। 27 फरवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने इस मामले की सूचना अप्रैल अंतिम में तखतपुर पुलिस को दी।शिक्षा को शर्मशार करने वाले मामले में भी शिक्षा विभाग ने घोर लापरवाही बरतते हुए करीब जांच में पुष्टि होने के बाद भी पुलिस को सूचना देने में दो महीने का समय लगा दिया यानी शिक्षक को फरार होने का पूरा मौका दे दिया। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर और छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया । शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे अति संवेदनशील मामले में लेटलतीफी से मिली जानकारी के कारण पास्को एक्ट का आरोपी शिक्षक पुलिस रिकार्ड के फरार था। पुलिस रिकार्ड में फरार और जांच के दोषी पाए जाने के बाद भी शिक्षा अधिकारी ने दोषी शिक्षक अशोक कुरें को ज्वाइनिंग भी दे दी। इस मामले में थाना तखतपुर में एफआईआर क्रमांक 0199/25 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एफआईआर के बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, इस गंभीर आरोप और दर्ज एफआईआर के बावजूद 15 मई को जिला शिक्षा अधिकारी, ने उक्त शिक्षक को पुनः बहाल कर दिया। शिक्षक अशोक कुर्रे को अब प्राथमिक शाला खपरी, तखतपुर में पदस्थ किया गया है। पीड़ित पक्ष और समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बहाली पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से पुनः विचार करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक न्यायिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, ऐसे मामलों में लिप्त शिक्षकों को बहाल करना छात्र सुरक्षा के लिहाज से अनुचित है। मुंह में गमछा बांधकर जमानत के लिए कोर्ट जा रहे शिक्षक को किया गिरफ्तार. पास्को एक्ट के फरार शिक्षक अशोक कुर्रे पुलिस के गिरफ्त से फरार थे। पुलिस द्वारा लगातार फरार शिक्षक के अलग-अलग घरों में घेरा बंदी कर रहे थे लेकिन पुलिस खाली हाथ वापस लौट रहे थे। आरोपी शिक्षक के मोबाइल लोकेशन लेने पर उनका लास्ट लोकेशन बिलासपुर बताया गया। जहां तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर अपने टीम के साथ सुबह से बिलासपुर रवाना हो गए थे बिलासपुर में अलग-अलग ठिकानों में दबिश दिया जा रहा था लेकिन आरोपी अशोक कुर्रे नहीं मिल रहा था जहां पुलिस ने कलेक्टर के पास पास अलग-अलग जगह में ढूंढ रहे थे तभी आरोपी अशोक कुर्रे गमछा बांधकर अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा आरोपी अशोक कुर्रे को तखतपुर थाना लाया गया जहां उससे पूछताछ किया जा रहा है । इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, आरक्षक आशीष वस्त्रकर, रवि श्रीवास, प्रकाश ठाकुर रहे।





You May Also Like

error: Content is protected !!