सहायक आबकारी आयुक्त ने जिले चलवाया कारवाई का डंडा, एसआई शुक्ला की टीम ने हरियाणा की दारू खपा रहे दो को धरा, जानिए इस हफ्ते की कारवाई के आकंड़े.

बिलासपुर. आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा की इंग्लिश शराब खपा रहे दो आरोपियों को 36 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है वही दो अलग अलग कारवाई में बेलगहना क्षेत्र से कच्ची शराब और मस्तूरी में रेड कर देशी शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया है।


एक्साइज एसआई धर्मेंद्र शुक्ला और वेद प्रकाश नेताम की टीम ने जयरामनगर के बीच दो आरोपी विक्रम पटेल (खेसरा अकलतरा) और उमाशंकर खांडे (नगोई तखतपुर)से 36 बोतल हरियाणा प्रांत की ब्लेंडर प्राइड जप्त कर धारा 34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बेचने वालों पर कारवाई का डंडा चलाया जा रहा है। जिसके बाद इस हफ्ते अब तक 55.32 लीटर शराब जप्त कर चार आरोपीयो को हिरासत में लिया गया है।


इधर कोटा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे दिनेश ध्रुव ने आमागोहन बेलगहना क्षेत्र से आरोपी उमेश कुमार के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसे जेल दाखिल कराया वही

आबकारी वृत्त मस्तूरी प्रभारी ऐश्वर्या मिंज के द्वारा शराब कोचियायों को लगातार जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। 74 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त कर मोपका से आरोपी धरम लाल साहू को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।





You May Also Like

error: Content is protected !!