जगदलपुर। शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी संजय मार्केट में आज एक चबूतरे पर निर्माण कार्य के दौरान जमीन के नीचे प्राचीन शिवलिंग मिले. शिवलिंग के मिलते ही वहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बाजार में बरगद के पेड़ के नीचे वर्षों पहले एक छोटा सा शिव मंदिर स्थापित किया गया था. इस मंदिर को व्यवस्थित और पक्का स्वरूप देने के लिए जब स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य शुरू किया, तभी चबूतरे को तोड़ने पर करीब 3 फीट गहराई में शिवलिंग मिले.
उमड़ा जनसैलाब
शिवलिंगों के प्रकट होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने लगे. यहां आस्था का माहौल इस कदर बना कि लोग पूजा-अर्चना में जुट गए.
स्थानीय निवासी भावुक होकर बताते हैं कि यह स्थल उनके लिए बेहद खास है. एक महिला श्रद्धालु ने कहा, “मैंने भगवान शिव से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी. एक साल के भीतर मेरे घर बच्चा पैदा हुआ. तभी से मैंने संकल्प लिया था कि यहां एक भव्य मंदिर बनाऊंगी.”
भव्य मंदिर निर्माण की मांग
घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस स्थल पर पक्का मंदिर बनाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहेगी, बल्कि इस ऐतिहासिक स्थल को भी संरक्षित किया जा सकेगा.
प्रशासन से जांच और सुरक्षा की उम्मीद
फिलहाल शिवलिंगों की संख्या, आकार और उनके ऐतिहासिक महत्व को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन यहां पुरातात्विक सर्वेक्षण कराएगा और स्थल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा.
संजय मार्केट अब सिर्फ एक सब्ज़ी मंडी नहीं, बल्कि एक नई आस्था के केंद्र के रूप में लोगों की आस्था का प्रतीक बनता जा रहा है.



