श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल- खाटू श्याम बाबा का राजश्री श्रृंगार और महाआरती के साथ अनेक कार्यक्रम.

बिलासपुर. शहर के घोंघा बाबा मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिसमें मुख्य रुप से श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में तीन से बारह वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे देर शाम बाबा को रिझाने भजन संध्या के साथ श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष मंगतराम अग्रवाल के मार्गदर्शन पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की देखरेख में जन्माष्टमी के कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है। जिसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है वही फस्ट,सैकेंड और थर्ड विनर्स के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का फैसला ही फाइनल होगा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम.

श्री कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता

जिसमें तीन वर्ग होंगे.

0-3 वर्ष

3-6 वर्ष

6-12 वर्ष

हर वर्ग में प्रथम,द्वितीय, एवं तृतीय पुरुस्कार

एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.

समय :- दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक

स्थान :-श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, बिलासपुर (घोंघा बाबा मंदिर परिसर)

आओ श्री श्याम बाबा को रिझाए.

संध्या – 7:15 से

आमंत्रित भजन गायक.

दीनू शर्मा,अजय शर्मा, श्याम दीवाना ईशु

विशेष.

मंदिर परिसर की आकर्षक लाइटिंग, फूल, गुब्बारों और मटकियों से प्रभु का दरबार, राजशी श्रृंगार एवं महाआरती

You May Also Like

error: Content is protected !!