श्री साईं जीवन दर्शन 3D जीवन प्रदर्शनी का शुभारंभ आज.

● 5 फरवरी तक ग्रीन गार्डन मैदान मुंगेली नाका में लगेगी साईं बाबा के चित्रों की प्रदर्शनी.

बिलासपुर. श्री साई जीवन दर्शन जीवन 3d प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार की शाम को होगा। ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका मैंदान में आज शाम 5:00 बजे से साई जीवन दर्शन के चित्र प्रदर्शनी में साईं माऊली परिवार के दिलीप दिवाकर ,उषा त्रिवेदी एवं कौस्तुभी पत्रिकर ने 3Dप्रदर्शनी के माध्यम से शिरडी वाले साईं बाबा के जीवन प्रसंगों से जुड़ी श्रद्धा एवं आस्था श्री साईं को समर्पित किया है।

माऊली परिवार के द्वारा ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका मैंदान में श्री साईं जीवन दर्शन जीवन 3d प्रदर्शनीप्रदर्शनी लगाई जा रही हैं। शाम 5:00 बजे ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। 2 फरवरी से 5 फरवरी तक साईं जीवन दर्शन प्रदर्शनी का अवलोकन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भक्त गणों के द्वारा किया जा सकता है। साईं भक्त गण एवं साईं माऊली परिवार के दिलीप दिवाकर पात्रिकर ने बताया कि नेहरू नगर परिजात एक्सटेंशन में श्री साईं नाथ का दरबार है । जिसे शहर में साईं माऊली के नाम से जानते हैं और यह दरबार शहर के प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार दिलीप दिवाकर के द्वारा निर्मित किया गया है । इनके साथ उषा त्रिवेदी एवं कौस्तुभी पत्रिकर ने भी साईं दरबार के निर्माण में सहयोग दिया है। साईं बाबा के जीवन के साथ प्रेरक प्रसंग के चित्र प्रदर्शनी में होंगे। प्रतिदिन यहां पर आरती भी होगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!