कोरोना टीकाकरण सेंटर नूतन चौक स्थित कन्या शाला, देवकीनंदन स्कूल में खाली कुर्सी,अधिकारी व कर्मचारी गायब
बिलासपुर. मंगलवार का दिन कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा। शहर के सारे टीकाकरण केंद्रों में सन्नाटा पसरा था। जिसकी वजह सेंटरों से वैक्सीन की डोज पूरी तरह से खत्म हो जाना बताया गया। लेकिन इस स्थिति से बेखबर लोग रोज की तरह सेंटरों में वैक्सीन लगाने पहुंचे तो वहां का नजारा आज कुछ बदला नजर आया। केंद्रों में सन्नाटा,टेबल ,कुर्सियां खाली। टीकाकरण के लिए आज अधिकारी, कर्मचारी में नहीं दिखे। ऐसे में बेचारे बैगर टीकाकरण के ही वापस लौट गए। सिम्स छोड़ बाकी केंद्रों में टीकाकरण बंद रहा।
जानकारो की माने तो अब तक वैक्सीन आने की सूचना नहीं मिली है। खेप आते ही सभी केंद्रों में फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। अमूमन यह स्थित एक दो दिन के अंतराल में बन ही जा रही है। वैक्सीन खत्म हो जा रहा, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वैक्सीन होने की वजह से दूसरे डोज के लिए 84 दिन का समय का पूरा होने पर लोग वैक्सीन लगाने के लिए सुबह से ही सेंटरों में रोज की तरह पहुंचे। लेकिन वहा का नजारा देखकर हैरान दिखे। टेबल कुर्सियां खाली, मौके से अधिकारी कर्मचारी गायब थे। वहां पर कोई भी यह बताने वाला भी नहीं था जो यह बताए कि आज टीकाकरण नहीं होगा। लोग जानकारी के आभाव में इधर उधर भटकते रहे। यह नजारा नूतन चौक स्थित कन्या शाला स्कूल, देवकीनंदन स्कूल में नजर आया।