सिम्स-IADVL के स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने मनाया विश्व कुष्ठ रोग दिवस.

बिलासपुर. विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर सोमवार को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में स्किन और IADVL के डॉक्टरों की टीम ने इस साल की थीम आओ काम करे कुष्टरोग मिटाए का संकल्प लेकर विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया और चर्म रोग से बचने और इसके उपाए के बारे में जानकारी दी।

आओ काम करे कुष्ठरोग मिटाए की थीम पर सिम्स के कुष्ठ रोग विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर अपने विचार साझा किए। कुष्ठ रोग जैसी गंभीर बीमारी से बचने और इसके उपाए को लेकर डॉक्टर अजय पाण्डेय ने कुष्ठरोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तो वही डॉक्टर अतुल मोहनकर (एसोसिएट प्रोफेसर) ने कुष्ठ रोग के लक्षण इसका इलाज और रोकथाम पर जोर देते हुए मरीजों से रूबरू हो मार्गदर्शन दिया।

विश्व कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर सिम्स स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर जेपी स्वाइन प्रोफेसर, उमेशचंद्र तिवारी प्रोफेसर, डॉक्टर हेनरी, डॉ शांतनु मिश्रा डॉक्टर संगीता सिंह डॉ शिल्पी लकरा और अन्य डॉक्टरों के साथ मरीज व सिम्स का स्टाफ मौजूद था।

You May Also Like

error: Content is protected !!