बेमेतरा. बीते मंगलवार को जिले की पुलिस कप्तान श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना परपोडी का निरीक्षण किया। एसपी ने मातहतों का मनोबल बढ़ाया और कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया वही पुलिस जवानो को हमेशा तनाव से दूर रहने के टिप्स देकर उनकी समस्याओं को सुना और हुए निराकरण की बात कही।
एसपी गुप्ता ने कहा.
एसपी श्रीमती गुप्ता ने थाना/चौकी का जप्ती माल, मालखाना, बंदीगृह, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाने का अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किया। थाना/चौकी की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना/चौकी में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने के साथ महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 का प्रचार प्रसार करने व समाधान हेल्पलाईन से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करन, “प्रहरी” ग्रुप में अधिक से अधिक लोगो को जोडने, सीसीटीएनएस (cctns) आपरेटर को नियमित एन्ट्री करने एवं एन्ट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने दिशा-निर्देश दिया। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथा शीघ्र निराकरण करने एवं गुम बालक/बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाब कर बरामद करने निर्देश दिया।