बिलासपुर. उसलापुर ओवरब्रिज के पास शहर की ओर गलत ड्राइंग और डिजान के कारण हादसे की आशंका के मद्देनजर शनिवार की शाम एसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यातायात डीएसपी संजय साहू और निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपी सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद वहां पर गार्डन और अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं। इसके कारण वहां पर कुछ गलतियां थी। इसे मौके पर पहुंचकर देखा गया। इसके बाद वहां पर जरूरी सुधार के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही वहां पर संबंधित विभाग की ओर से जरूरी निर्माण और सुधार कराए जाएंगे।