जिले में प्रहार पुलिसिंग से गदगद एसपी सिंह ने ‘BPO’अवार्ड की शुरुवात, टीआई नवरंग, आर्य समेत तीस पुलिस कर्मी बने बेस्ट पुलिस अफसर.

बिलासपुर. जिले में प्रहार पुलिसिंग की कारवाई से गदगद एसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को कामकाज का एक एक कर ब्योरा पेश किया और गुड परफॉर्मेंस करने वाले थानेदारों और अन्य पुलिस कर्मियों को BPO (बेस्ट पुलिस अफसर) का इनाम देने की शुरूवात की है।

पुलिस के प्रति जनता में बढ़ा विश्वास. एसपी.

जिले में अनेक तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती दिखाने प्रहार पुलिसिंग से गदगद एसपी ने अपने सभी मातहतो के लिए कहा कि कड़ी मेहनत करते हुए पिछले दो माह मे सैकड़ो अपराधियो के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की गई है , इससे न केवल पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित हुई है बल्कि पुलिस के प्रति जनता मे विश्वास बढ़ाने मे सहायक हुआ है।

कोटा गोली कांड और आर्म्स एक्ट के आंकड़े.

लगभग एक माह पूर्व कोटा थाना क्षेत्र के औरापानी के जंगलो मे गोली चलने की वारदात के बाद एसपी ने समस्त प्रकार के अवैध हथियारो को पकड़ने और आरोपियो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से जिले मे अवैध हथियारो के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए लगभग 41 प्रकरण आर्म्स एक्ट दर्ज कर शातिर अपराधियो को जेल भेजा गया है। जिसमे 03 ऑटोमेटिक पिस्टल , 01 देशी कट्टा , 06 जिंदा कारतूस (7.62 एमएम) और 40 चाकू व तलवार जैसे हथियारो की बरामदगी की गई।
आर्म्स एक्ट के प्रकरण – कुल 41
गिरफ्तार आरोपियो की संख्या – 45
जप्त हथियारो की संक्ष्या – 44

आबकारी एक्ट.

आबकारी एक्ट के 205 प्रकरणो मे 3332 लीटर अवैध शराब (कीमती 5.50 लाख रुपये) बरामद की गई है।
आबकारी एक्ट के प्रकरण – कुल 205
गिरफ्तारी आरोपियो की संख्या – 217
जप्त अवैध शराब की मात्रा – 3332 लीटर
कीमत – 5.50 लाख रुपये

एनडीपीएस एक्ट.

अवैध मादक पदार्थ के तस्करो पर कार्यवाही करते हुए 240 किलो गांजा 442 नग प्रतिबंधित कोडीन सीरप एवं 114 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन (कीमती 23.20 लाख रुपये) को बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रकरण – कुल 28
गिरफ्तारी आरोपियो की संख्या – 37
जप्त अवैध मादक पदार्थ की मात्रा – 240 किलोग्राम गांजा,114 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन,442 नग कोडीन सीरप,कीमत – 23.20 लाख.

अपराधियों की धर पकड़ और जिला बदर.

लोक सभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर आदतन अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम मे जिला बदर के 44 प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकरी बिलासपुर को प्रेषित किया है जिसमे 5 संगठित अपराधियो 01. हरीश चन्द्र उर्फ गोलू ठाकुर पिता सुभाष ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना कोटा 02. शानू खान पिता सफीक खान उम्र 26 वर्ष निवासी चाटीडीह पठाान मोहल्ला थाना सरकण्डा 03. विनोद साहू पिता बहादुर साहू उम्र 51 वर्ष निवासी मड़ई थाना सीपत 04. इन्द्र कुमार भारद्वाज पिता कृष्ण कुमार भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी मोहदी आवास पारा थाना कोटा एवं 05. धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टिंकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 21 वर्ष निवासी हर श्रृंगार कॉलोनी अटल आवास थाना सरकण्डा के विरुद्ध जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर का आदेश किया गया है।
तथा थाना प्रभारियो की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा
42 गुण्डा बदमाशो एवं 19 निगरानी बदमाशो पर प्रभावी कार्यवाही करने कुल 61 नई फाईले खोली गई है और थाना प्रभारियो को इन पर सतत निगाह रखने , इनकी गुजर बसर की नियमित जांच करने आदेशित किया गया है।

पुलिस की माने तो पिछले दो माह मे जिला पुलिस के अधिकारियो द्वारा प्रतिबंधात्मक धाराओ मे कार्यवाही करते हुए 151 द.प्र.सं. के तहत कुल 466 प्रकरण एवं 107,116(3) द.प्र.सं. के 2238 प्रकरण तथा धारा *110 द.प्र.सं. के तहत 111 आदतन अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 409 प्रकरण* मे कार्यपालिक दण्डाधिकारी से बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई है।

वारंट तामील.

1214 गैर जमानतीय वारण्टो की तामीली कर न्यायालय पेश किया गया है।

जिला बदर की कार्यवाही – 44 प्रकरण
गुण्डा बदमाश – 42
निगरानी बदमाश – 19
151 द.प्र.सं. की कार्यवाही – 466
107,116(3) द.प्र.सं. की कार्यवाही – 2238
110 द.प्र.सं. की कार्यवाही – 111
बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही – 409
गैर जमानतीय वरण्ट पर गिरफ्तारी – 1214 व्यक्ति

अवैध परिवहन.

अवैध रेत परिवहन करने वालो पर शिकंजा कसते हुए 97 छोटे बड़े वाहनो को पकड़कर कार्यवाही की गई और जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रुप से रेत माफिया के विरुद्ध प्रहार अभियान के तहत *खनिज विभाग द्वारा लगभग 3.90 लाख रुपये का फाईन किया गया है।

कबाड़ व जुआ सट्टा.

कबाड़ के कारोबार पर कार्यवाही करते हुए उक्त गतिविधि मे संलग्न व्यक्तियो के ठिकानो पर रेड कार्यवाही करते हुए कुल 13 प्रकरणो मे 18 वाहनो सहित 60 टन से अधिक कबाड़ जप्त किया गया है।*

जुआ एवं सट्टा की अवैध गतिविधियो पर पिछले एक माह मे 22 प्रकरण मे 55 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनसे लगभग 2.50 लाख रुपये जप्त किया गया है। जिसमे अरपा नदी के बीचो बीच जुआ खेल रहे जुआरियो को भी एस.डी.आर.एफ. टीम की सहायता से पकड़कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत की गई कड़ी कार्यवाही शामिल है।

बिलासपुर जिले विशेषकर बिलासपुर शहर मे यातायात की समस्या काफी जटिल होने के कारण एसपी रजनेश सिंह और एवं एएसपी,यातायात प्रभारी के साथ लगातार भ्रमण कर शहर के कुछ विशेषकर समस्या वाले स्थानो को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर फोकस किया गया जिसमे हाईकोर्ट से तिफरा और शहर के सभी चौक चौराहो के लेफ्ट टर्निग को सुविधा अनुसार सुगम बनाने का प्रयास किया गया है।

वही ब्लैक स्पॉट के लिए भी जिम्मेदार रोड इंजीनियरिंग को सुधारने के लिए संबंधित विभागो और रोड कम्पनियो के वरिष्ठ अधिकारियो को बुलाकर स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया कि रोड इंजीनियरिंग को स्थायी रुप से सुधारे जिससे इन स्थानो को ब्लैक स्पॉट से बाहर निकाला जा सके। सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देश्य से एवं लोगो को यातायात के प्रति जागरुक बनाने के लिए नशे की हालत मे वाहन चलाने वालो पर , तीन सवारी वाहन चलाने वालो पर , सिगनल जंप करने वालो पर , ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियो पर , बिना हेल्मेट वाहन चलाने वालो इत्यादि पर यातायात द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।

मोटर व्हीकल एक्ट.

मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही – 9952 प्रकरण राशी 65 लाख रुपये समंस शुल्क*
185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही (नशे की हालत मे वाहन चलाने पर) – 72 प्रकरण

विगत दो माह मे के निर्देश पर अब तक सभी प्रकार के अवैध हथियार रखने वाले ,प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने वाले ,अवैध शराब का कारोबार करने वाले ,अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले , जुआ सट्टा मे संलिप्त
असामाजिक तत्वो , फरार वारण्टियो व गुण्डा बदमाशो पर कार्यवाही करते हुए लगभग 2000 आरोपियो की गिरफ्तारी कर न्यायालय भेजा गया है।

एसपी द्वारा अपराधियो के विरुद्ध अपराधो की रोकथाम करने के लिए की गई कार्यवाही एवं अपराध होने के पश्चात अपराधियो को गिरफ्तार कर साईंटिफिक इन्वेस्टीगेशन के द्वारा प्रकरण मे उत्कृष्ट साक्ष्य एकत्र कर चालानी कार्यवाही करने एएसपी शहर उमेश कश्यप, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा , एएसपी यातायात नीरज चंद्राकर, एएसपी आई..यू.सी.ए.डब्ल्यू. गरिमा द्विवेदी एवं एएसपी ए.सी.सी.यू. अनुज कुमार के सराहनीय पर्यवेक्षण मे सभी संबंधित थाना प्रभारी व विवेचको के कार्यो की सराहना की है। एसपी रजनेश सिंह द्वारा जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रत्येक माह उनके उत्साहवर्धन हेतु बीपीओ का प्रमाण पत्र देने की शुरुआत की गई।

इन्हे मिला बेस्ट पुलिस अफसर का अवार्ड.

टीआई तोप सिंग नवरंग, प्रदीप आर्य, हरीश टांडेकर, एसआई अजरूद्दीन खान, आरक्षक सरफराज खान और बलबीर सिंह के अलावा मार्च महीने मे सराहनीय कार्य करने वाले 30 अधिकारियो/कर्मचारियो को बेस्ट पुलिस ऑफिसर का प्रमाण पत्र दिया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!