स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को टोकते हुए कहा कि किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना

रायपुर। विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान अजीब सी स्थिति बन गई, जब भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रश्न करते हुए बैठ गए, क्योंकि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर प्रश्न पूछने लग गए थे. इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को टोकते हुए कहा कि किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है.दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान पूर्व खाद्य मंत्री और भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने रसायनिक खाद और बीज के आवंटन का मुद्दा उठाया. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आवंटन पहले निजी क्षेत्र को हो जाता है फिर किसानों को होता है. इसके लिए नीति बनायी जाएगी क्या? मेरे पास आंकड़ा है कि किसानों से ज़्यादा निजी क्षेत्र को आवंटन दिया गया है. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि 60 फीसदी अपने सोसाइटी के ज़रिए किसानों को देते हैं और 40 फ़ीसदी निजी क्षेत्र को देते हैं. सभी विद्वानों से बात कर इस मामले में जो बेहतर हो सकेगा उसके लिए आगे कार्रवाई करेंगे.

पन्नुलाल मोहले ने गुणवत्ताहीन बीज वितरण का फिर प्रश्न करना चाहा, जिसपर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको प्रश्न करना था तो बैठ क्यों गए. इस पर पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि अजय चंद्राकर पूछने लगे थे. अजय चंद्राकर ने कहा की आसंदी की अनुमति से प्रश्न किया हूँ. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है.

इसके बाद पन्नुलाल मोहले ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि गुणवत्ताहीन बीज का वितरण मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ. क्या कार्रवाई हुई? कृषि मंत्री ने बताया कि हम बीज के बदले बीज भी देंगे. जाँच करवा लेंगे और कार्रवाई करेंगे. जो दोषी है उन पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे. भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी खाद-बीज वितरण में समस्या है.

You May Also Like

error: Content is protected !!