बिलासपुर. नेहरू चौक से 2 अप्रैल सोमवार को S.c, S.t एवं obc सयुक्त मंडल द्वारा आरक्षण के समर्थन में शहर बंद करने रैली निकाली है। भारी सुरक्षा के बीच जय भीम के नारों केसाथ निकली जंगी रैली का प्रताप चौक और गोलबाजार में सुबह टकराव होते बचा.
नेहरू चौक से ऑटो, दुपहिया वाहनों में बंद समर्थक निकले. उनके साथ-साथ पुलिस का भारी बल रैपिड फोर्स भी चल रही थी. प्रताप चौक डबरी पारा लाइन में फल और रस की दुकानेंबंद कराने पर विवाद हुआ. यहां पुलिस की मदद से विवाद टल गया. सतनाम सेना, भीम सेना के साथ अजाजजा संयुक्त संघर्ष समिति भी सरकंडा क्षेत्र से पहुंच कर शहर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय बंद कराते रहे. आंदोलनकारियों की गोलबाजार में तूतू मैं हुई.
सुको के खिलाफ है आंदोलन
एसटी-एसी एक्ट के संशोधन को सुप्रिम कोर्ट से निरस्त होने से यह वर्ग नाराज है.
कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग?
रैली में ज्यादातर आंदोलनकारी हाथ में आधा नीला, आधा तिरंगे के कपड़े का झंडा रखे थे जो नारा लगा रहे थे भाजपा सभगाओ देश बचाओ. लेकिन नेतृत्व पूरा सामाजिक नेताओं के हाथ था.
बंद समर्थकों ने बुधवारी बाज़ार मे की गुंडागर्दी
इधर दोपहर करीब 12 बजे 100 की संख्या मे बंद समर्थक बुधवारी बाजार पहुंचे और दुकाने बंद कराने जोरजबरदस्ती करने लगे।बुधवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर छाबड़ा ने बताया कि दुकाने बंद को लेकर दबाव बनाया जा रहा था उन्होंने बंद का पूरा समर्थन देने की बात कही मगर एक दिन पूर्व सूचित करते तब कहि बुधवारी बाजार बंद किया जाता।वही कुछ लोग समान फेंकने पर उतारू हो गये थे।इस बात से जब गुस्साए व्यापारी एकजुट हो गये तो बंद कराने वाले भीड़ देख खसक गये।