गौ तस्करी के खिलाफ लागू हुआ कड़ा कानून, महतारी वंदन योजना पर सियासत, CM साय सहित मंत्रियों का दिल्ली दौरा, सड़क बहने से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश जाने का रास्ता बंद, समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…

Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में गौ वंश के अवैध परिवहन पर सरकार ने सख्ती दिखाई है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर परिवहन अवैध होगी. गैर जमानती अपराध माना जाएगा. अवैध परिवहन पाए जाने पर सात साल तक की सजा और पचास हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान रखा गया है. जिस रूट पर अवैध परिवहन पाया जाता है वहां के एसपी और थाना प्रभारी का सीआर भी खराब होगा.

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने गांव आने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा, 70 लाख माता बहनों को हर माह 1000 मिलने पर भूपेश बघेल के पेट में दर्द हो रहा है. उनके गांव में जाकर यदि हाथ खड़े कराएंगे तो कितनों का हाथ उठेगा. ये भूपेश बघेल खुद जाकर देख सकते हैं। वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहेरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जिन लोगों को महतारी वंदन की राशि जारी रही थी उनकी सूची सरकार को जारी करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल यानी बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की भी इस दौरे पर जाने की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे में जाने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में रजनीतिक हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को बंद करने पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि (विधानसभा) सत्र शुरू होगा, तो देखिएगा नए तथ्य सामने आएंगे. जब तक हम इसे परिणाम तक नहीं ले जाएंगे, तब तक सवाल लगते रहेंगे. जो कन्वर्जेंस हुआ हैं, जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का पैसा और राजीव युवा मितान क्लब का पैसा एक ही जगह खर्च हुआ है. दोनों के पैसों का हिसाब-किताब क्या है, ये जब तक साबित नहीं होगा, चलता रहेगा.

You May Also Like