विवादित पोस्ट करने के बाद मीका को सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा लीगल नोटिस, कहा – बिना शर्त माफी मांगें

विवादित पोस्ट करने पर मीका सिंह एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं. उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लीगल नोटिस भेजा है और सुकेश ने बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहा गया है. हाल में ही जैकलीन फर्नांडिस ने हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो पर मीका सिंह ने कमेंट किया था. मीका ने बड़ा ही मजाकिया कमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में हलचल तो मची थी, लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास होने के बाद उसे क्रिटिक पोस्ट को तुरंत डिलीट भी कर दिया था. लेकिन वह देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. अभी पूरे मामले में सुकेश ने रिएक्ट किया है और मीका सिंह पर लीगल नोटिस भेजी है.  सुकेश के वकील अनंत मलिक ने नोटिस में कहा है कि ‘आपने इस बयान के जरिए मेरे क्‍लाइंट के चरित्र और व्यक्तित्व के बारे में सवाल उठाए हैं. आपके ऐसी टिप्पणी से उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा है. यह स्थिति उनके मौजूदा संकट को बढ़ा रही है और लगातार मीडिया ट्रायल जैसी चुनौतियों को झेलना पड़ रहा है. नोटिस में लिखा है की आपको यह स्पष्ट किया जा रहा है कि इस तरह हमारे मुवक्किल को बदनाम करने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए आपकी ओर से यह जानबूझकर किया गया एक हताशापूर्ण कार्य है. वह इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए, आपको सूचित किया जाता है कि अपनी अपमानजनक टिप्पणी से आपने मानहानि का गंभीर आपराधिक अपराध किया है, और इसलिए अन्य बातों के अलावा, भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499/500 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. साथ ही नोटिस में माफी मांगने को भी कहा गया है, आपको (मीका को) निर्देश दिया जाता है कि आप तुरंत हमारे मुवक्किल से बिना शर्त माफी मांगें, किसी भी तरह के झूठे व अपमानजनक बयान देना बंद करें और हमारे मुवक्किल को और अधिक परेशान करने से बचें.

You May Also Like

error: Content is protected !!