दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, घटना रात करीब 11 से 12 के बीच की.
बिलासपुर. शनिवार की देर रात लिंक रोड़ स्थित पब एंड बार में युवकों की टोली और बाउंसर के बीच विवाद होने की खबर आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम में एक पक्ष का कहना है कि पब के भीतर डांस करते समय आपसी बातचीत में बाउंसर ने आकर खलल डाला जिससे बात आगे बढ़ और उल्टा तारबाहर पुलिस ने कंप्लेनर्स पर ही एफआईआर दर्ज कर दी वही पब एंड बार मैनेजमेंट की माने तो सारा झगड़ा रोड़ पर हुआ और थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था लेकिन बाहर निकलते ही लड़कों ने गाली गलौच की जिसके कारण तारबाहर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है।
लिंक रोड़ स्थित एक पब एंड बार में विवाद की खबरें आती ही रहती हैं। बीते शनिवार की रात भी एक बार फिर पब में विवाद का अखाड़ा बना। अपनी मस्ती में डांस कर रहे पेंड्रा के कुछ युवकों से ही दो दोस्तों की आपस ने कहा सुनी हो गई। युवकों के बताए अनुसार इस कहासुनी को देख इसी ग्रुप आर्यन न्यूटन नाम के युवक ने दोनों को अलग कर बीच बचाव करने लगा लगभग बात खत्म हो गई थी कि कोई रामू द्विवेदी नाम का बाउंसर आ गया और उनसे आव देखा न ताव युवकों से उलझ गया और धक्के मार के पब से बाहर निकालने लगा,युवकों का कहना था कि हमारी बातचीत खत्म हो गई है और पेमेंट कर पब में इंट्री ली है बाहर कैसे निकाल सकते हो फिर क्या विवाद बढ़ गया और तनिष्क खंडेलवाल और विक्रम राठौर ने 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया।
युवकों की माने तो पुलिस के आने की खबर लगते ही पब एंड बार का मैनजमेंट भी वहां आ गया और मैटर आपस से सुलझा लेने की सिफारिश करने लगा इतने में पुलिस आ गई है दोनों पक्षों को तारबाहर थाने लाया गया। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों की तू तू मैं मै हो गई थी। जिसके बाद एक बार फिर समझौते की पेशकश की गई और कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया था।
कंप्लेनर्स का आरोप, पुलिस ने हमको ही बना दिया आरोपी.
पब एंड बार ने थिरकने आए लगभग सभी युवक पेंड्रा जिले के निवासी हैं और अच्छे खानदान से ताल्लुक रखते हैं। पहले तो लोक लाज के डर से युवक विवाद को निपटाने में लगे रहे, उनके अनुसार पब में विवाद बढ़ता देख तनिष्क खंडेलवाल ने फोन कर पुलिस को बुलवाया फिर थाने जाने लगा विक्रम राठौर उसे अकेले देख साथ देने पुलिस गाड़ी में बैठ थाने चला गया इधर विवाद से डरे सहमे आर्यन न्यूटन नाम के युवक ने पूरे मामले से अपना हाथ खींच लिया और तारबाहर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 151 के तहत अपराध दर्ज कर दिया।
घटना की मुख्य वजह बता सकता है सीसीटीवी कैमरा.
मालूम हो कि उक्त पब एंड बार समेत शहर के सभी खास कर पबो में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं। शनिवार रात हुई घटना की शुरुआत से लेकर अंत तक जो कुछ भी हुआ उसका सारा बखान अगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया होगा तो मिल ही जाएगा।
दो यूवकों को अरेस्ट किया गया है: सीएसपी.
इस मामले में सीएसपी अक्षय कुमार का कहना है कि रात में लिंक रोड़ स्थिर पब एंड बार में विवाद करने वाले दो युवकों के खिलाफ कारवाई की गई है। रही बात पुलिस पर कंप्लेनर्स के द्वारा लगाए जा रहे आरोप के बारे में मुझे पता नहीं,बात करता हु।
रोड़ में विवाद कर रहे थे युवक.
इधर पब एंड बार के मैनजमेंट ने ‘OMG NEWS ‘ को बताया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है। युवक नशे में रोड़ पर विवाद कर हंगामा कर रहे थे जिन्हें पुलिस ले गई थी। बाउंसर से विवाद के सवाल पर उसने कहा कि समझाइश दी गई लेकिन युवक नहीं माने, थाने में समझौता कराया गया था लेकिन बाहर आते ही युवक गाली गलौच करने लगे इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

