स्वदेशी मेला: मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता और कवियों ने सजाई शाम.

बिलासपुर. स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में साइंस कॉलेज मैदान मेें चल रहे सात दिवसीय स्वदेशी मेले के पांचवें दिन मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने बारिक व आकर्षक दूल्हन, भरवा, सिंपल मेहंदी लगा कर अपनी कला प्रतिभा दिखाई। इसका निर्णायकों ने अवलोकन कर डिजाइन, फिनिशिंग के आधार पर स्थान दिया।

प्रतियोगिता प्रभारी किरण मेहता, शोभा कश्यप, मीना गोस्वामी, लता गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि मेहंदी स्पर्धा दो वर्गो में आयोजित की गई। इसमें वर्ग अ में 10 से 17 एवं वर्ग ब में 17 साल से ऊपर की प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को भरवा स्टाइल में मेहंदी लगानी थी, इसलिए दोनों वर्ग की प्रतियोगियों ने अपने निर्धारित समय में एक से बढ़ कर एक मेहंदी लगाई। इस स्पर्धा की निर्णायक आर निशा, पूर्णिमा यादव ने अवलोकन के बाद बताया कि मेहंदी स्पर्धा का यह आयोजन काफी अच्छा रहा। मेहंदी प्रतियोगिता की प्रभारी प्रतिभा शर्मा, कमलिनी गुप्ता, मीनाक्षी बोबर्डे, वर्ग अ, रीता बरसैया, राखी खन्ना, रूपाली गुप्ता, सुनीता सिंह, अल्का तिवारी,कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता श्रीवास्तव, अरूणा दीक्षित, बबीता ताम्रकार, सुनीता मानिकपुरी, प्रभा बाजपेई, चंचल कुशवाहा, सौम्या शुक्ला का सहयोग मिल रहा है।

कवियों ने बांधा समा,श्रोताओं ने लिया आनंद.

रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अशोक नागर इंदौर, सबरस मुसरानी हाथरस, शाबिया यसर भोपाल, मुकेश मासूम मुंबई, अभिषेक पाण्डेय कवर्धा, विनय मिश्रा लखीमपुर उत्तरप्रदेश, साहित्यकार राघवेंद्र दुबे, संतोष शर्मा, अरूण यदु बिलासपुर ने भाग लिया एवं वीर रस, श्रृंगार, हास्य की एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़ कर श्रोताओं तो खूब हंसाया। लोग देर रात तक उनकी कविताएं सुनकर ठहाके लगाते रहे। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से सुशांत द्विवेदी, तुषार पानसे, नारायण गोस्वामी, भृगु अवस्थी, डॉ देवेंद्र कौशिक, अनामिका दुबे, जीआर जगत, जयेश पंचाल, तृप्ति चौहान मौजूद रहे। आज के मंचासीन मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम ने स्वदेशी मेले के आयोजन को सराहनीय कहा साथ ही मेले का अवलोकन भी किया।

मेले में स्वेछिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर नगरवासी अपना योगदान दे रहे है। रक्तदाताओं के सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जा रहे है।

लोक कला मंच के अंतर्गत विभिन्न समाज की महिलाओं और बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!