तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीति में रख लिया कदम , खुद की राजनीतिक पार्टी के नाम का भी ऐलान कर दिया

Thalapathy Vijay : तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीति में कदम रख लिया है. उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी के नाम का भी ऐलान कर दिया है. थलापति विजय ने अपनी पार्टी का नाम ‘तमिलगा वेट्री कजम’ (Tamilaga Vetri Kazham) रखा है. उन्होंने कहा कि हम 2024 का चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और हम किसी पार्टी का समर्थन करने नहीं जा रहे हैं. हमने यह निर्णय सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है.

थलापति विजय ने कहा कि पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के साथ रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं, बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है. ‘तमिझागा वेत्री कषगम’ का शाब्दिक अर्थक ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है. उनकी इस घोषणा के बाद उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.विजय (Thalapathy Vijay) ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी क्योंकि हाल ही में हुई आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में ऐसा निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के काम को प्रभावित किए बिना उस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं. अभिनेता ने आगे कहा कि वह जनसेवा की राजनीति में खुद को झोंक देंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!