टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

AUS vs IND 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने गाबा टेस्ट में 84 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा कमाल किया और एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में है. मैच के तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा बना हुआ है. बारिश के रुक-रुक कर होने से भारतीय टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी कंगारूओं का पलड़ा भारी है. खेल के तीसरे और चौथे दिन केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 84 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. राहुल ने मुश्किल स्थिति में संभलकर बैटिंग की और 139 गेंदों का सामना किया. इस पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

एमएस धोनी की बराबरी की

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेलेकर 19वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी ने भी इस टीम के खिलाफ 19वां 50 प्लस का स्कोर किया था. उन्होंने यह उपलब्धि 96 पारियों में हासिल की थी, जबकि राहुल ने महज 50 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया. राहुल की पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया और संयम के साथ बैटिंग की. अगर  राहुल भी जल्दी आउट हो जाते तो टीम की स्थिति और खराब हो सकती थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर किसके नाम?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 50 पारियों में 19 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 पारियों में 51 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 118 पारियों में 44 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है. विराट दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

मैच का लेखा जोखा

गाबा टेस्ट की बात करें तो आज खेल का चौथा दिन है. इस मुकाबले में बारिश ने भी दखल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया चौथे दिन 9 विकेट खोकर 252 रन बनाकर खेल रही है. अभी वो 193 रनों से पीछे है. क्रीज पर आखिरी जोड़ी के रूप में आकाशदीप 27 जबकि जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

सीरीज की स्थिति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि इसके परिणाम का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी पड़ सकता है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच में हार से बचा जाए ताकि सीरीज पर पकड़ बनाई जा सके.

You May Also Like

error: Content is protected !!