बिलासपुर. सकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी के मामले को सुलझा कर दो आरोपियों के साथ दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी का नगद और सामान बरामद कर लिया है। सकरी टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी शादी पार्टी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 19 मई को अवधेश तिवारी पिता अश्वनी तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हांफा चेतना केन्द्र सकरी में पार्टी दिया था। कार्यक्रम के दिन उसके पापा अश्वनी तिवारी फोटो खिंचवाने के लिए उपर बुलाये तो वह अपने बेग जिसमें नगदी 40000 रूप्ये, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम और चेक, चाबी आदि समान रखा था। रिसेपशन के पास रखे कुर्सी में रख फोटो खिचाने चले गए। थोडी देर के बाद आकर देखे तो उक्त बैग एवं उसमें रखे नगदी रकम एवं सामान नही था इधर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की गई। टीआई आर्य ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश हेतु मुखबीर जिसके बाद सूचना मिली की आवास पारा सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी एवं उनके साथी लोग लगातार वन चेतना केन्द्र के पास संदिग्ध रूप से घुमते फिरते है । पुलिस टीम ने रोहित सूर्यंवशी पिता शिव कुमारह सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी आवास पारा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया उसने बताया कि साथी अक्षय सूर्या और दो नाबालिग के साथ मिलकर वनचेतना क्रेन्द्र से चोरी किया था वहीं इस मामले में एक अन्य नाबालिग आरोपी फरार है।



