युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी…

गरियाबंद. जिले में बीते दिन गुरुघासी दास जयंती की तैयारी को लेकर किये जा रहे बैठक के दौरान एक शराबी ने सतनामी समाज के युवक के सीने पर जान लेवा वार कर दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस ममाले को लेकर पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 103 (1) के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. पूरी घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, 18 दिसंबर को ग्राम धरसा में सतनामी समाज के लोग गुरु घासीदास जयंती के आयोजन के लिए बैठक कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी पुषण कुमार गायकवाड ने शराब के नशे में विवाद शुरू कर दिया. विवाद के दौरान आरोपी आरोपी पुषण कुमार ने मृतक पंचराम बंजारे के सीने में जोरदार मुक्का मारा, जिससे पंचराम की मौके पर ही मौत हो गई.आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया.

आरोपी की पहचान: पुषण कुमार गायकवाड, पिता सुमेरी गायकवाड, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम धुरसा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद है.

You May Also Like

error: Content is protected !!