लक्जरी कार में चस्पा किया सेंट्रल गवर्नमेंट का बोर्ड और निकला गांजा तस्करी करने,उड़ीसा से महासमुंद के रास्ते कोरिया जा रहा तस्कर धराया,12 लाख का गांजा पुलिस के हाथ लगा.

महासमुंद. लक्जरी कार में सेंट्रल गवर्नमेंट की प्लेट लगा भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 60 किलो गांजा और कार जप्त किया है। जिसकी कुल कीमत पुलिस ने 14 लाख रुपए आंकी है।

मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा से महासमुंद के रास्ते कोरिया ले जा रहे अवैध गांजे की एक बड़ी खेप को सरायपाली एसडीओपी विकास पटले व टीआई आशीष वासनिक और उनकी टीम को पकड़ने में सफलता मिली है। टीआई वासनिक ने बताया कि जिले के नए एसपी विवेक शुक्ला ने चार्ज लेते ही अपराध पर अंकुश और अवैध तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। टिप मिली कि बॉर्डर उड़ीसा से फोर्ड कार में एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर जिले से निकलने वाला है। जिसके बाद टीम के साथ जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहनो की जांच शुरू की थी। इसी बीच शोहेला, बरगढ़ की तरफ से सफेद रंग की फोर्ड कार जिसमें भारत सरकार लिखा क्रमांक JH 01 CE 3494 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जैसे ही फोर्ड कार सरायपाली के पटेल चैक भंवरपुर रोड के पास पहुची उसे घेराबंदी कर रोका गया। ड्राईविंग सीट पर बैठा व्यक्ति जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम राशीद खान पिता हुमांयू खान उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 मनेन्द्रगढ, कोरिया बताया।

पुलिस ने उससे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या है पूछा तो वह टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। वही पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली और कार की पीछे डिक्की खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कुल 60 पैकेटों में 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा पुलिस टीम के हाथ लगे। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!