अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटका मिला, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

रायपुर. राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, तेलघानी नाका में शुक्रवार सुबह एक पेड़ से लटकी हुई लाश पाई गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई या यह मामला आत्महत्या का है, फिलाहल पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.  

You May Also Like

error: Content is protected !!