चाइल्ड लाइन की टीम ने केक काटकर दोस्ती सप्ताह का किया समापन.

बिलासपुर. रेलवे चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा आयोजित दोस्ती सप्ताह का रविवार की समापन हुआ। चाइल्ड लाइन की टीम ने इसे यादगार बनाने रेलवे प्रशासन और जीआरपी पुलिस स्टाफ के साथ केक काट सेलिब्रेट किया।

मालूम हो कि रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह में चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों में जाकर कार्यक्रम किया गया। रविवार को अंतिम दिन रेलवे स्टेशन में मुख्य स्टेशन प्रबंधक(प्रभारी) डी. डोंडेश्वर, आरपीएफ थाना प्रभारी भास्कर सोनी जीआरपी थाना प्रभारी श्रीवास्तव, सीटीआई नासिर खान समर्पित संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाजनीन अली के साथ मिलकर केक काट समापन किया गया।

अफसरों ने की चाइल्ड लाइन टीम के काम की सराहना.

रेलवे के अधिकारियों द्वारा चाइल्ड लाइन टीम के कार्यों की सराहना कर टीम को शुभकामनाएं दी गई और भविष्य में अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया गया। सभी अधिकारियों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड बांधकर चाइल्ड लाइन व बच्चो का सहयोग करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित रेलवे चाइल्ड लाइन के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती नाज़नीन अली, केन्द्र समन्यवयक अलका फॉक ,काउंसलर अमित मरावी टीम मेम्बर गीता, उपासना,आभाष शर्मा,संतोष, नितेश,गुलापा,गौकरण,आकांछा, मनीषा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

You May Also Like

error: Content is protected !!