• प्लास्टिक डिब्बों में भरी महुआ शराब बरामद.
बिलासपुर. कोटा थानेदार और उनकी पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वाली दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 525 लीटर कच्ची महुआ शराब और 500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की प्रहार पुलिसिंग का असर कोटा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। शुक्रवार को थानेदार राज सिंह ने थाना स्टाफ के साथ सुदनपारा मके अलग अलग जगहों में रेड कर प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखी अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री और कच्ची शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार किया जा रहा था। जिसकी भनक से आबकारी विभाग अछूता रहा और कोटा थानेदार ने करीब 55,000 हजार कीमत की 525 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2)आबकारी अधिनियम दर्ज किया है।
पकड़े गए आरोपी.
1. संदीप नेताम पिता शांतनु उम्र 23 वर्ष पता सुदनपारा कोटा के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब.
2. आरोपी विक्रम मरावी पिता विनोद उम्र 20 वर्ष पता सूदन पारा को के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब.
3. आरोपिया श्रीमती जमीला नेताम पति नवल नेताम उम्र 27 वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब.
4.श्रीमति पन्ना बाई नेताम पति दिलीप नेताम उम्र 40 वर्ष पता सूदन पारा 135 लीटर कच्ची शराब.