रायपुर। कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग की पहली बैठक प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को हुई. बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ नई दिल्ली से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने वन टू वन चर्चा की. बैठक में महासमुंद और रायपुर लोकसभा में हार की समीक्षा हुई.
सूत्रों के मुताबिक महासमुंद में बाहरी प्रत्याशी पर नाराजगी सामने आई. वहीं नेताओं ने समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी भी दी. रायपुर में संसाधनों और समन्वय की कमी का मुद्दा भी बैठक में उठा. वहीं बस्तर में हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया गया. कई नेताओं ने संगठन के कामकाज पर भी सवाल उठाए.
छग प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि छग में कांग्रेस के पक्ष में वोट प्रतिशत में कमी नहीं आई है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर AICC को सौंपी जाएगी.